Corona Vaccine: Telangana में बर्बाद हो रहा टीका, PM Modi के दावे पर सरकार का पलटवार| वनइंडिया हिंदी

2021-03-23 246

Recently, the Union Health Ministry had given the names of the states where corona vaccine is getting the most wasted due to vaccination campaign in India. According to the statistics of the Union Health Ministry, the maximum number of vaccines is being wasted in Telangana. It is followed by Andhra Pradesh at number two and Uttar Pradesh at number three. The Telangana government has now retaliated on this claim of the Narendra Modi government at the Center. Telangana government has rejected Modi government's claim of vaccination rate

भारत में वैक्सीनेशन अभियान को लेकर हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऐसे राज्यों के नाम बताए थे, जहां कोरोना वैक्सीन की सबसे ज्यादा बर्बाद हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा वैक्सीन की बर्बादी तेलंगाना में हो रही है। उसके बाद दूसरे नंबर पर आंध्रप्रदेश और तीसरे पर उत्तर प्रदेश है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के इस दावे पर अब तेलंगाना सरकार ने पलटवार किया है। मोदी सरकार के वैक्सीनेशन रेट के दावे को तेलंगाना सरकार ने खारिज किया है

#CoronaVaccine #Telangana #PMModi

Videos similaires